जयपुर : मोबाइल लूटने वाली गैंग के 3 बदमाश हुए गिरफ्तार, बरामद की गई 5 बाइक और 19 फोन

By: Ankur Fri, 26 Feb 2021 3:02:17

जयपुर : मोबाइल लूटने वाली गैंग के 3 बदमाश हुए गिरफ्तार, बरामद की गई 5 बाइक और 19 फोन

बीते दिनों पूर्व मुख्य सचिव राजीव महर्षि का मोबाइल राजस्थान यूनिवर्सिटी के पास साइकलिंग करने के दौरान चोरी हो गया था। इस पर कारवाई करते हुए पुलिस ने मोबाइल लूटने वाली गैंग के 3 बदमाश को गिरफ्तार किया हैं और उनसे 5 बाइक और 19 मोबाइल जब्त किए गए हैं। बदमाशों से पूछताछ में सामने आया कि दोनों ने पिछले कुछ दिनों में शहर में 30 से ज्यादा लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। आरोपी राजा के खिलाफ 8 और छोटू के खिलाफ 3 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों ने बताया कि वह लूटे गए मोबाइलों को 2 से 4 हजार रुपए तक बेच देते है।

ईस्ट जिले की डीएसटी टीम व गांधी नगर थाना पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी एमपी के मुरैना स्थित बामोर निवासी छोटू सैनी उर्फ अविनाश, राजा सैनी व अजमेर के ब्यावर निवासी सावन कंजर के कब्जे से लूटे गए 19 मोबाइल व चोरी की पांच बाइक बरामद कर ली। पकड़े गए बदमाश नाहरगढ़ व बाइस गोदाम इलाके में किराये के मकानों में रहकर चोरी की बाइक से लूट की वारदातों को अंजाम देते है।

एसीपी राजवीर सिंह ने बताया कि बदमाशों ने 18 फरवरी को राजस्थान यूनिवर्सिटी के पास पूर्व मुख्य सचिव राजीव महर्षि से साइकिलिंग के दौरान मोबाइल छीनकर भाग गए थे। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद गांधी नगर थानाधिकारी नरेन्द्र पारीक, डीएसटी के इंस्पेक्टर मनाेहरलाल के नेतृत्व में एएसअाई धर्मेंद्र कुमार, महेंद्र, ओमप्रकाश, राजेश व अन्य की टीमें गठित की गई। उक्त टीमों ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकालकर एनालिसिस करके बदमाशों की पहचान की। उसके बाद टीमों ने नाहरगढ़ इलाके में दबिश देकर लुटेरे छोटू सैनी व राजा को पकड़ पूछताछ की तो सामने आया कि लूटे गए सावन कंजर को बेचते है। उसके बाद टीमों ने उसे पकड़कर लूटे गए 19 मोबाइल व चोरी की पांच बाइक बरामद कर ली।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : बोरे में युवती का शव मिलने से फैली सनसनी, पहचान छिपाने के लिए बिगाड़ा चेहरा

# कांस्टेबल भर्ती 2019 के परिणामों में होगी अभी देरी, राज्यवार सूची जारी करने में लगेगा समय

# भरतपुर : कल माघ पूर्णिमा पर होने जा रहा कुंभ का पहला शाही स्नान, बांकेबिहारीजी को दिया गया न्यौता

# बाड़मेर : ढाणी पर गिरे 11 केवी लाइन के तार और लगी आग, परिवार के सदस्य गए थे शादी में

# जोधपुर : फिर जानलेवा बना कोरोना, 13 दिन बाद हुई एक महिला की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com